बेखौफ बदमाशों ने पिकअप चालक को कट्टा अड़ाकर, अगवा कर, लूटा
MP03.In संवाददाता भोपाल :
बेखौफ बदमाशों ने खजूरी सड़क में एक पिकअप चालक को कट्टा अड़ाकर अगवा कर लिया।बदमाशों ने उसे पांच घंटे तक शहर में विभिन्न स्थानों पर घुमाते रहे। इस दौरान मारपीट कर उसकी सोने की चेन लूट ली।और मारपीट कर एटीएम से दो बार में ९००० रुपए भी निकल लिए |
खजूरी सड़क पुलिस, के मुताबिक बुधवार को ग्राम अमरोदा, सीहोर निवासी 24 वर्षीय शुभम मेवाड़ा ने शिकायत दर्ज कराई,कि सोमवार सुबह वह दहेज का सामान लेने अपने पिकअप वाहन से भोपाल जा रहा था। सुबह करीब छह बजे वह 11 मील बायपास पर पहुंचा, तभी वहां बाइक, स्कूटर लेकर खड़े युवकों ने हाथ दिया। गाड़ी रोकने पर दो युवक पिकअप में जबरन बैठ गए और कट्टा अड़ाते हुए,पिकअप में ही अगवा कर लिया। बाकी दो युवक अपने दोपहिया वाहन लेकर पीछे आते रहे।
चिरायु अस्पताल के पास, बदमाशों ने गाड़ी रुकवाई,और पीछे आ रहे बाकी दो बदमाश भी गाड़ी में सवार हो गए और फ़रयादी के गले से, सोने की चेन छीन ली। उनमें से एक युवक, पिकअप ड्राइव कर जेपी नगर,से टी.टी. नगर आकर, पासवर्ड पूछकर उसके एटीएम से तीन हजार रुपये निकाल लिए।फिर पोलीटेक्निक कालेज के पास एक अन्य एटीएम से भी उसके खाते से छह हजार रुपये निकाल लिए। इसके बाद उसे लेकर लालघाटी चौराहे पर पहुंचे। वहां फोन करके किसी लड़की को बुलाया। लड़के के आने पर उससे पूछा कि यह पिकअप वाला वही युवक है क्या। लड़की ने मना कर दिया, तो वे उसे लेकर फिर चिरायु अस्पताल के पास पहुंचे और उसे छोड़कर अपनी गाड़ियों से बैरागढ़ की तरफ भाग निकले।
पुलिस ने प्रकरण दर्ज़ कर ,आरोपियों की तलाश कर रही है।