पिता के दोस्त के बेटे ने शादी का झांसा देकर युवती से की ज्यादती

mp03.in संवाददाता भोपाल
भोपाल में प्राइवेट काम करने वाली युवती को शादी का झांसा देकर उसके पिता के दोस्त के बेटे ने लंबे समय तक शारीरिक शोषण किया। हाल ही में उसने शादी करने से मना कर दिया। युवती ने रविवार को मामले की शिकायत पुलिस को कर दी। पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जहांगीराबाद पुलिस ने बताया कि 23 वर्षीय युवती मूलत: बैरसिया इलाके की रहने वाली है। उसके पिता के दोस्त को वह अंकल कहती थी। अंकल अपने बेटे मुकेश को साथ लेकर अक्सर उनके घर भी आते थे। इसी दौरान मुकेश से पहले दोस्ती और करीबियां बढ़ गई। दोनों में करीब आठ सालों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। मुकेश पढऩे के लिए भोपाल आ गया, कुछ समय बाद युवती भी पढ़ाई करने के लिए भोपाल आ गई। वह यहां पर जहांगीराबाद इलाके में किराए का मकान लेकर रहने लगी। पढ़ाई करने के बाद वह प्राइवेट जॉब करने लगी। इधर प्रेम-प्रसंग के दौरान मुकेश ने युवती को शादी का झांसा दिया तथा शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया। पिछले दिनों जब युवती ने शादी के दबाव डाला तो मुकेश ने कहा कि वह अपने घर वालों की मर्जी से ही शादी करेगा। इंकार सुनने के बाद युवती ने रविवार को थाने जाकर मामले की शिकायत कर दी। पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।