Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

 निशातपुरा में किशोरी को पिता के दोस्त ने शादी का झाँसा देकर अपनी हवस का शिकार बनाया और फरार हो गया | 

 निशातपुरा पुलिस के अनुसार निशातपुरा निवासी 16 वर्षीय किशोरी के पिता की दोस्ती नासिर नाम के युवक से थी। कई बार दोनों साथ में काम करने के लिए भी जाते थे। दोस्ती होने के कारण नासिर का किशोरी के घर आना जाना था। इसी वजह से किशोरी की नासिर से बात होने लगी तो नासिर ने किशोरी को शादी का झांसा दिया। नासिर ने कहा कि जल्द ही शादी करना चाहता है। शुक्रवार रात नासिर ने किशोरी की मां के मोबाइल पर फोन पर कॉल कर किशोरी से कहा वह शादी के बारे में कोई बात करने के लिए नासिर ने किशोरी को घर के बाहर मिलने को कहा। किशोरी जब बाहर आई तो नासिर ने बात करने के बजाए बहला-फुसलाकर अपनी बाइक पर बिठा लिया। इसके बाद नासिर उसे लेकर बगोनिया तिराहे के पास नासिर ने किशोरी के साथ ज्यादती की। दुष्कर्म करने के बाद नासिर शनिवार को किशोरी को उसके घर के बाहर ही छोड़कर चला गया। किशोरी घर पहुंची तथा उसने परिजनों को पूरी बात बताई। इसके बाद परिजनों के साथ थाने जाकर शिकायत कर दी। पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।