Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

बजरिया में पुरानी रंजिश के चलते ग्राउड के पास युवक को चाकू से हमला कर लहुलूहान कर दिया।

बजरिया पुलिस ने बताया कि  सिकंदारिया सराय निवासी ३२ वर्षीय दानिश खान पुत्र राशिद खान पार्सल आफिस के बाहर लोडिंग-अनलोडिंग का काम करता है। मंगलवार दानिश ग्राउड के पास खड़ा हुआ था। तभी आसिफ आया, जिससे दानिश की पुरानी रंजिश चल रही थी। इतना ही नहीं आरोपी आसिफ ने आते ही दानिश पर चाकू से हमला कर लहुलूहान कर दिया। पुलिस ने घायल दानिश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। साथ ही पुलिस ने आसिफ को हिरासत में ले लिया। फिलहाल पुलिस प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।