Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

प्रभात चौराहे पर सवारी बिठाने के विवाद में दो आटो चालकों में हुए झगड़े के दौरान आटो चालक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। 

ऐशबाग थाना पुलिस के मुताबिक अप्सरा टाकीज सुदामा नगर निवासी 24 वर्षीय फैजुल खान पुत्र नसीब खान अप्सरा टाकीज के पीछे सुदामा नगर में रहता है। अप्सरा टाकीज सुदामा नगर निवासी 24 वर्षीय फैजुल खान ई-रिक्शा चलाता है। अप्सरा टाकीज सुदामा नगर निवासी 24 वर्षीय फैजुल खान अपना आटो प्रभात चौराहे वाले स्टाप से लंबी दूरी से आने वाली बस से उतरने वाले यात्रियों को अपने आटो से गंतव्य तक पहुंचाता है। इसी चौराहे से शाहरुख नाम का युवक भी अपना आटो चलाता है।शुक्रवार शाम करीब पांच बजे 24 वर्षीय फैजुल खान आटो लेकर खड़ा था, तभी सागर से आई यात्री बस से यात्रियों को अपने आटो में बिठाने को लेकर 24 वर्षीय फैजुल खान व शाहरुख के बीच होड़ मच गई। सवारी 24 वर्षीय फैजुल खान के आटो में बैठ गई तो शाहरुख सवारियों को उस आटो से उतारकर अपने आटो में बिठाने की कोशिश करने लगा। इसी बात को लेकर फुजैल व शाहरुख के बीच झड़प शुरू हो गई। इसी दौरान शाहरुख ने अपने पास रखा चाकू निकालकर 24 वर्षीय फैजुल खान पर हमला कर दिया।हमले से 24 वर्षीय फैजुल खान गंभीर रूप से घायल हो गया। हमला करने के बाद शाहरुख मौके से भाग निकला। 24 वर्षीय फैजुल खान की शिकायत पर पुलिस ने हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया है।