बुलेरो-बाइक एक्सीडेंट में घायल किसान,उपचार के दौरान मौत
MP03.In संवाददाता भोपाल :
बिलखिरिया में पिछले दिनों सड़क किराने खड़ी बुलेरो गाड़ी में बाइक टकराने से गंभीर घायल हुए किसान ने उपचार के दौरान गुरुवार को अस्पताल में दमतोड़ दिया।
थाना पुलिस के मुताबिक ग्राम बासिया निवासी, ५० वर्षीय,हरगोविंद मीना , पुत्र गंगा राम मीना, खेती-किसानी करते थे।7 जून को वह किसी काम के सिलसिले में अपने घर से बाइक लेकर निकले थे। तभी बिलखिरिया चौराहा पर सड़क किरारे खड़ी बुलेरो गाड़ी से उनकी बाइक टकरा गई। इस हादसे में हरगोविंद मीना को गंभीर चोट आई थी। जिन्हें उपचार के लिए पटेल नगर, निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां पर उपचार के दौरान गुरुवार को उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।