Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

बैरसिया में खेत में करंट लगने के कारण किसान की मौत हो गई। 

बैरसिया पुलिस के अनुसार बैरसिया निवासी 40 वर्षीय रामबाबू जाटव पिता उमराव जाटव किसान  थे। रोजाना की तरह रविवार  सुबह रामबाबू अपने भाई के साथ खेत पर गए  थे। खेत की मेेढ़ पर बिजली के तार फैले हुए थे जिन पर रामबाबू का  पैर एक तार पर पड़ गया। तार में करंट था जिसके कारण रामबाबू को करंट लग गया। रामबाबू का भाई तुरंत  सिविल अस्पताल बैरसिया लेकर आया लेकिन इस समय तक रामबाबू की मौत हो चुकी थी।
पुलिस ने मर्ग क़ायम कर  लिया है |