Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

खजूरी में किसान ने अपने घर में रखी सल्फास की गोलियां खा कर आत्महत्या कर ली | 

खजूरी पुलिस ने बताया कि खजूरी निवासी ५५ वर्षीय शिवचरण मेवाड़ा पुत्र रामलाल किसान थे। किसान शिवचरण ने रविवार दोपहर अपने घर में रखी सल्फास की गोलियां खा ली थी। इसके बाद परिजनों ने शिवचरण को निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां इलाज के दौरान शिवचरण की मौत हो गई। सल्फास खाने के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सका है।पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।