MP03.In  संवाददाता भोपाल :

 परवलिया निवासी  एक किसान ने सोमवार को अपने खेत में सल्फास की गोली खा ली थी। घटना का पता चलने पर परिजनों ने उसे अस्पताल ले गए, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। 

ए.एस.आई. रामस्नेही राजपूत ने बताया कि ग्राम चंदूखेड़ी निवासी,40 वर्षीय , भोजराज मीना, पुत्र नर्मदा प्रसाद,खेती-किसानी करते थे।सोमवार शाम करीब छह बजे उन्होंने खेत पर ही सल्फास की गोली खा ली। तबियत बिगड़ने पर परिजनों ने उन्हें मुबारकपुर स्थित एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे।  उपचार के दौरन  उनकी मौत हो गई। पुलिस को मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। जिससे आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। हालांकि प्राथमिक पूछताछ में परिजनों ने बताया कि वह पिछले कुछ समय से मानसिक अवसाद से गुजर रहे थे। 
पुलिस ने मर्ग कायम कर आज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।