फेमिली कोर्ट के जज हुए रोड-रेज़ का शिकार
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
बागसेवनिया में आरआरएल तिराहे के पास तेज रफ्तार कार चालक ने भोपाल फेमिली कोर्ट के जज की कार को मारी टक्कर।
मिसरोद एसीपी रजनीश कश्यप ने बताया कि अशोका गार्डन निवासी 41 वर्षीय ताहिर अनसार भोपाल फेमिली कोर्ट के जज एडीजे बलराम यादव की कार चालक है। एडीजे के ड्रायवर 41 वर्षीय ताहिर अनसार ने शिकायत में बताया है कि बुधवार सुबह दस से साढ़े दस बजे के करीब एडीजे बलराम यादव को घर से कार से कोर्ट लेकर जा रहा था।
कोर्ट जाने के दौरान रास्ते में आरआरएल पेट्राेल पंप के पास आरोपी कार चालक ने कार को टक्कर मारी दी । जब एडीजे के ड्रायवर 41 वर्षीय ताहिर अनसार ने कार रोककर आरोपी कार चालक से बात की तो आरोपी कार चालक गाली गलौच करने लगा, इस दौरान एडीजे को कार से उतारकर उनसे भी अभद्रता की और बाद में दोबारा से एडीजे बलराम यादव की कार को टक्कर मारी। इस दौरान आरोपी कार चालक कार से उतारकर समझाने की कोशिश की ,लेकिन आरोपी कार चालक लगातार अभद्रता और गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देता रहा।
आरोपित और एडीजे के कार चालक के बीच सड़क पर 45 मिनट तक विवाद होता रहा , इस दौरान एडीजे को कोर्ट पहुंचकर जरूरी सुनवाई करनी थी, इसके कारण वह समय पर नहीं पहुंच पाए।
आरोपी कार चालक एडीजे के कार चालक के साथ झूमाझटकी कर कार चढ़ाने की कोशिश की। इस दौरान जज के कार चालक और टक्कर मारने के आरोपित के बीच में काफी विवाद हुआ। बाद में एडीजे के कार चालक की शिकायत पर टक्कर मारने वाले आरोपी कार चालक गौतम शर्मा पर 307,353,332 और 342 आइपीसी की धाराओं में एफआइआर दर्ज कर ली गई।