भारी मात्रा में नकली ऑटो-पार्ट्स किए बरामद : प्रकरण दर्ज़
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
कोतवाली पुलिस ने ऑटो-पार्टस दुकान पर छापा मार कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा ने नकली मोनो और नकली ऑटो-पार्टस बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपी दुकानदार के खिलाफ कॉपी राइट एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
एसआई नीलेश पटेल ने बताया कि पुणे निवासी ४५ वर्षीय रेवन नाथ केकान स्पीड एण्ड रिसर्च प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पुणे में काम करते हैं। उनकी कंपनी हुंडई मोविस इंडिया लिमिटेड कंपनी के लिए काम करती है। उन्हें सूचना मिली थी कि चौकी इमामबाड़ा स्थित हिन्दुस्तान आटो मोबाइल नाम की दुकान पर हुंडई मोविस इंडिया लिमिटेड कंपनी के नकली मोनो , ब्रेक पेड व कब्जा माउंट बेचे जा रहे हैं। जबकि कंपनी मोने व अन्य सामान बाजार में नहीं बेचती है ।
सूचना के बाद कंपनी के अधिकृत जांच अधिकारी रेवन नाथ केकान ने थाने में लिखित शिकायत की थी। जिसकी जांच के बाद पुलिस ने कल हिन्दुस्तान आटो मोबाइल नाम की दुकान पर छापा मारा। जहां तलाशी लेने पर हुंडई मोविस इंडिया के नकली मोनो, ब्रेक पेड व कब्जा माउंट मिले। जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया।
पुलिस ने आरोपी दुकानदार ई-8 अरेरा कॉलोनी निवासी राजेन्द्र बब्बर के खिलाफ कॉपी राइट एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने जमानती धारा होने के कारण आरोपी को गिरफ्तार कर थाने से निजी मुचलके पर जमानत पर छोड़ दिया है।