Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

 बागसेवनिया में महिला को नौकरी का झांसा देकर फ़ेसबुक फ्रेंड ने होटल में लेकर गया। नशीला पदार्थ पिलाने के बाद महिला के साथ रेप किया इस दौरान उसने महिला के अश्लील फोटो भी खींच लिए। बाद में इन्ही फोटो को वायरल करने की धमकी देकर उसने महिला का शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया।

बागसेवनिया पुलिस के अनुसार 32 वर्षीय महिला प्राइवेट जॉब करती है। महिला की फेसबुक पर  इलेक्ट्रिशीयन विनय भारती से दोस्ती हो गई थी।  विनय ने कहा कि वह नौकरी दिला सकता है। कुछ दिन बाद ही घुमाने के बहाने महिला को बागसेवनिया के एक होटल में ले गया। जहां पर नशीला पदार्थ पिलाने के बाद महिला के साथ रेप किया इस दौरान महिला के अश्लील फोटो भी खींच लिए। बाद में इन्ही फोटो को वायरल करने की धमकी देकर विनय ने महिला का शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया।  आरोपी विनय इलेक्ट्रिशीयन का काम करता है जबकि पीडि़ता वर्तमान में प्राइवेट जॉब करती है।

पिछले दिनों विनय ने महिला के पति को फोन पर गाली-गलौज कर पूरी बात बता दी। पति ने जब अपनी पत्नी से पूछा तो महिला ने बताया कि विनय ने नशीला पदार्थ पिलाकर उसे बेहोश कर दुष्कर्म किया था । महिला ने सोमवार  थाने जाकर मामले की शिकायत कर दी। पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज करने के बाद आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।