MP03.In  संवाददाता भोपाल :

फेसबुक पर की दोस्ती जल्द ही प्रेम-प्रसंग मं तब्दील हो गई। इसी दौरान युवक उसे घुमाने के लिए कलियासोत डेम ले गया। यहां पर उसने नाबालिग को बहला-फुसलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए। इसके बाद जल्द ही शादी का झांसा देकर वह उसका शारीरिक शोषण करता रहा।

 पुलिस ने बताया कि 18 वर्षीय छात्रा  कमला नगर  में रहती है तथा उसने हाल ही में बारहवीं कक्षा पास की है। करीब चार साल पहले फेसबुक पर उसकी दोस्ती अभिषेक चौहान नाम के युवक से हुई थी। दोनों के बीच की दोस्ती जल्द ही प्रेम-प्रसंग मं तब्दील हो गई। इसी दौरान युवक उसे घुमाने के लिए कलियासोत डेम ले गया। यहां पर उसने नाबालिग को बहला-फुसलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए। इसके बाद जल्द ही शादी का झांसा देकर वह उसका शारीरिक शोषण करता रहा। छात्रा जब भी शादी की बात कहती तो वह कहता था कि अभी तुम नाबालिग हो इसलिए शादी नहीं हो सकती। पिछले दिनों युवती ने शादी के दबाव डाला तो वह युवती को लेकर आर्य समाज मंदिर पहुंचा तथा वहां पर दोनों ने शादी कर ली। यहां पर शादी करने के बाद दोनों के बीच मनमुटाव होने लगा। दोनों के बीच झगड़े बड़े तो अभिषेक ने समाज के सामने शादी करने व साथ रहने से मना कर दिया। 

इसके बाद युवती ने थाने जाकर मामले की शिकायत कर दी। चूंकि युवती का जब शारीरिक शोषण किया गया था तब नाबालिग थी इसलिए पुलिस ने अभिषेक के खिलाफ बलात्कार के साथ ही पॉक्सो की धारा के  तहत प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी की अभी गिरफ़्तारी नहीं हो पाई है।