फेसबुक फ्रेंड ने शादीशुदा महिला को दिया धोखा
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
शाहजहांनबाद में दो बच्चों की माँ को फेसबुक फ्रेंड ने तलाक करवाकर करता रहा शारीरिक शोषण फिर शादी से मुकरा गया |
पुलिस के अनुसार शाहजहांनबाद निवासी ३० वर्षीय महिला अपने मायके में रहती है। 2010 में शादी के बाद निशातपुरा में अपने पति के साथ रहने लगी थी। उसके दो बच्चे हैं। वर्ष 2018 में फेसबुक पर मोहम्मद इस्माइल ने महिला से दोस्ती कर फोन पर बातचीत होने लगी तो महिला ने एक दिन बताया कि पति उसके साथ मारपीट करता है। इस्माइल ने दोनों के बीच के मनमुटाव का फायदा उठाना शुरू कर दिया।
इस्माइल पर भरोसा करते हुए महिला ने अपने पति से तलाक ले लिया तथा मायके में आकर रहने लगी। इसी दौरान इस्माइल महिला का शारीरिक शोषण करता रहा। पिछले दिनों महिला को पता चला कि इस्माइल ने उसे धोखा देकर दूसरी लड़की से शादी कर ली है। यह बात बात पता चलने के बाद महिला ने मामले की शिकायत पुलिस को कर दी है। पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।