फेब्रीकेशन कारोबारी हुआ, सायबर जालसाजी का शिकार
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
हनुमानगंज में फेब्रीकेशन कारोबारी को सायबर जालसाज ने परिचित बनकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी ने उन्हें अपने अकांउट में एक पार्टी से पैसा ट्रांसफर कराने का झांसा देकर फोन-पे के माध्यम से तीन बार में करीब 59 हजार रूपए दूसरे खाते में ट्रांसफर कर लिए।
एस.आई. घुमेन्द्र सिंह ने बताया कि एहले हबीब कॉलोनी कबाड़खाना निवासी ४९ वर्षीय अब्दुल हफीज पुत्र अब्दुल अजीज का फेब्रीकेशन का कारोबार है। उन्होंने पुलिस को बताया कि पिछले साल 15 जुलाई की दोपहर में उन्हें एक मोबाइल नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले व्यक्ति ने उन्हें अपने गांव का परिचित बताया और कहा कि मुझे एक पार्टी से 15 हजार रूपए की पेमेंट देना है। मेरे अकाउंट में पैसा ट्रांसफर नहीं हो रहा है, इसलिए मैं तुम्हे 15 हजार रूपए ट्रांसफर कर देता हूं। इसके बाद तुम अपने खाते से उस व्यक्ति के खाते में 15 हजार ट्रांसफर कर देना। जालसाज के झाँसे में आकर फोन-पे पर अलंग-अलग नंबर बताकर तीन बार में 58990 रूपए ट्रांसफर कर दीए।
ठगी होने के बाद फरियादी ने अगले दिन सायबर शाखा में लिखित शिकायत की थी। जिसकी जांच के बाद मंगलवार को हनुमानगंज थाना पुलिस ने दो मोबाइल नंबर धारकों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।