Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

रातीबड़ में रेस्टोरेंट पर आबकारी विभाग के अधिकारियों ने छापा मारकर ड्राई-डे के दौरान शराब पी रहे 18 लड़कों के खिलाफ मामला दर्ज किया है । 

आबकारी विभाग भोपाल के अनुसार रातीबड़ में रेस्टोरेंट अबोव एंड बियोंड के भीतर अवैध रूप से शराब का विक्रय और वितरण किया जा रहा था। यहां कॉलेज के छात्र-छात्रों को ड्राई-डे के दौरान भी शराब पीने की सुविधा दी गई थी। आबकारी विभाग के अधिकारियों ने यहां से पकड़े गए 18 लड़कों के खिलाफ मामला दर्ज किया है ।
पुलिस ने बताया कि ज्यादातर लड़कियां एक्स्ट्रा क्लास के बहाने रेस्टोरेंट में आई हुई थी। दूसरे शहरों से भोपाल में पढ़ने आई लड़कियां, कोर्स पूरा करने के बहाने छुट्टी होने के बावजूद भोपाल में रुककर शराब पार्टी कर रहीं थी।  

आबकारी विभाग के अधिकारियों ने यहां से पकड़े गए 18 लड़कों के खिलाफ मामला दर्ज किया है ।