महिला कम्प्यूटर ऑपरेटर से पूर्व-परचित ने की ( गैंग रेप ) की कोशिश
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
व्हीआईपी रोड करबला पार्क में हमीदिया अस्पताल के लिफ्ट ओप्रेटर ने दोस्तों के साथ मिलकर युवती से की गैंग रेप करने की कोशिश की।
पुलिस के मुताबिक कोहेफिजा निवासी २४ वर्षीय युवती कम्प्यूटर ऑपरेटर है। युवती करीत तीन-चार माह पहले हमीदिया अस्पताल में नौकरी करती थी। इस दौरान महिला कम्प्यूटर ऑपरेटर की जान-पहचान हमीदिया अस्पताल के लिफ्ट ऑपरेटर विवेक धावड़े से हुई थी। दोनों के बीच मोबाइल पर भी बातें होने लगी और मिलना-जुलना शुरू हो गया। बुधवार रात युवती अपने घर से सामान लेने के लिए निकली थी। तभी उसे लिफ्ट ऑपरेटर विवेक मिला और दोनों व्हीआईपी रोड पर करबला पार्क पहुंचे। जहां रात करीब आठ बजे दोनों बात कर रहे थे, तभी विवेक का दोस्त सुधीर व एक अन्य युवक भी वहां पहुंच गए। इसके बाद तीनों ने युवती का हाथ पकड़ा और घसीटते हुए पार्क की झाड़ियों में ले गए। जहां पर आरोपियों ने जबरन बलात्कार करने का प्रयास किया।
इस दौरान युवती ने आरोपियों को विरोध किया और शोर मचाते हुए वहां से भाग निकली। इसके बाद पीड़िता ने रात करीब बारह बजे थाने पहुंच कर शिकायत की थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बलात्कार के प्रयास व धमकी देने का केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।