पुलिसवाले के घर में घुसकर नाबालिग बेटी से की छेडख़ानी और मारपीट

Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

 नेहरु नगर पुलिस लाइन में प्रधान आरक्षक के सरकारी आवास में घुसकर एक बदमाश ने प्रधान आरक्षक की नाबालिग बेटी से छेडख़ानी की। विरोध करने पर प्रधान आरक्षक के  साथ जमकर मारपीट की। प्रधान आरक्षक के शोर मचाने पर आरोपी मौके से फरार हो गया।

कमला नगर पुलिस के अनुसार 16 साल की पीडि़ता नेहरु नगर पुलिस लाइन में रहती है। वह कोपल स्कूल में 11 वीं कक्षा की छात्रा है। आरोपी सौरभ रघुवंशी पुलिसलाइन के पास ही रहता है। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि सौरभ पिछले 6 महीने से लगातार उसका स्कूल आते और जाते समय पीछा करता था। 

 जब भी वह घर से निकलती  तो बदमाश उसका पीछा कर बातचीत करने का दबाव बनाता था। कई बार रास्ते में रोककर जबरन दोस्ती करने का दबाव डाला करता था । आरोपी पीडि़ता से उसका मोबाइल नंबर भी मांगा करता था। जब लड़की लगातार उसकी हरकतों का विरोध करती रही तो आरोपी बीती रात करीब 1 बजे उसके घर पहुंच गया। पीडि़त की मां गांव गई हुई हैं, घर में उसकी बड़ी बहन  दूसरे कमरे में सो रही थी । घटना के समय लड़की के पिता और जीजा दोनों नौकरी पर गए हुए थे। आरोपी ने मेन गेट की डोर बेल को बजाया। पीडि़ता ने पिता के आने का समझकर गेट खोल दिया। गेट खुलते ही आरोपी सौरभ घर में दाखिल हो गया। 
पीडि़ता ने आरोपी को घर से निकल जाने को कहा। आरोपी ने कहा कि बात क्यों नहीं करती। कितने बार मनाया नहीं मानी। अब तू मरेगी, इसके बाद में बदमाश ने उसको दो चांटे मारे, लड़की को एक लात भी मारी। पीडि़ता ने मदद के लिए शोर मचाया तो बदमाश घर से भाग निकला। 

 पिता के लौटने पर फरियादिया ने पूरा घटनाक्रम बताया। उनके साथ थाने पहुंचकर आरोपी युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज करा दिया। फिलहाल आरोपी सौरभ रघुवंशी की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है।