इंजीनियरिंग छात्रा की संदिग्ध परिस्थति में मौत
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
टीटी नगर के अंजली कांप्लेक्स में इंजीनियरिंग छात्रा की संदिग्ध परिस्थतियों में मौत हो गई।
एसआई शंकर लाल काजदे ने बताया कि अंजली कांप्लेक्स टीटी नगर निवासी २१ वर्षीय दर्शिता श्रीवास्तव फैशन इंजीनियरिंग स्टूडेंट थी। साथ ही दर्शिता श्रीवास्तव निजी नौकरी भी करती थी।दर्शिता के परिवार में मां के अलावा बड़ा भाई सविनय श्रीवास्तव है। सविनय श्रीवास्तव अपनी दादी के पास ललिता नगर में रहता है। मां के साथ दर्शिता ही रहती थी।
बुधवार सुबह करीब दस बजे के आसपास मां दर्शिता श्रीवास्तव को अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टर ने चेक किया तो पता चला कि दर्शिता की मौत हो चुकी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पीएम के लिए मर्चूरी भेज दिया। शव को देखने पर दर्शिता के गले पर फंदे के निशान मिले थे। इससे प्रतीत हो रहा था कि उसने फांसी लगाई या फिर गले में रस्सी से रगड़ लगी है।पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना भी शुरू कर दी है ।
वहीं पुलिस की पूछताछ में पता चला कि भाई सविनय श्रीवास्तव परिवार से मतलब नहीं रखता था। भाई सविनय श्रीवास्तव को घटना की जानकारी मिली तभी वह अस्पताल पहुंचा था। बुधवार शाम को रिश्तेदार भोपाल नहीं पहुंच सके थे। लिहाजा गुरुवार को पीएम कराया गया। पुलिस का कहना है मामला संदिग्ध लग रहा है। पीएम रिपोर्ट मिलने का इंतजार किया जा रहा है।पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना भी शुरू कर दी है ।