फर्जी डिग्री के जरिए इंजीनियर ने नौकरी के लिए दिया आवेदन
आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में प्रधान अध्यापक की नौकरी मांगने पहुंचे इंजीनियर आवेदक की डिग्री फर्जी पाई गई। बीएड की डिग्री के दस्तावेज में संदेह होने पर स्कूल प्रशासन ने इसकी शिकायत पुलिस में की। पुलिस ने जांच कर न सिर्फ डिग्री को फर्जी पाया बल्कि जिले में इसी तरह फर्जी डिग्री बांटने वाले रैकेट का भी खुलासा किया।
इस रैकेट में एक कम्प्यूटर सेंटर चलाने वाले सदस्य को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा रैकेट के इस सदस्य के माध्यम से जिले में और भी लोगों को इसी तरह फर्जी डिग्री बांटी है। फर्जी डिग्री बनाने के इस धंधे में शामिल रैकेट का नेटवर्क जिले से बाहर तक जुड़े होने की आशंका है। इस मामले में पूछताछ की जा रही है।