Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

कोलार में अस्पताल संचालक के अस्पताल से जुड़े वित्तयी खाते में सेंध लगाकर जालसाज कर्मचारी ने किया डेढ़ करोड़ रुपये का गबन। 

कोलार थाना प्रभारी आशुतोष उपाध्याय के मुताबिक डाक्टर रंजीत चौधरी विनीत कुंज स्थित अहिरंत अस्पताल के संचालक हैं। अहिरंत अस्पताल संचालक डाक्टर रंजीत चौधरी ने अपनी शिकायत में बताया कि 2 जनवरी 2021 को उन्होंने अपने अस्पताल में मैनिट सेवानिवृत्त प्राध्यापक राजकुमार को नौकरी पर रखा था। उस समय राजकुमार ने खुद को मैनिट का सेवानिवृत्त प्राध्यापक बताया था। धीरे-धीरे राजकुमार ने डाक्टर चौधरी का विश्वास जीत लिया और अहिरंत अस्पताल संचालक डाक्टर रंजीत चौधरी ने जालसाज मैनिट सेवानिवृत्त प्राध्यापक राजकुमार अपने अस्पताल से जुडे सभी तरह के कामकाज का जिम्मा सौंप दिया था। जालसाज मैनिट सेवानिवृत्त प्राध्यापक राजकुमार कर्मचारियों को वेतन देने से लेकर सभी तरह के वित्तीय काम देखता था। इसी बीच जालसाज मैनिट सेवानिवृत्त प्राध्यापक राजकुमार ने अस्पताल के बैंक खातों में हेरफेरी कर करीब डेढ़ करोड़ का गबन कर लिया था। इसका राजफाश अस्पताल की आडिट रिपोर्ट में हुआ। जब अहिरंत अस्पताल संचालक डाक्टर रंजीत चौधरी  ने जालसाज मैनिट सेवानिवृत्त प्राध्यापक राजकुमार से अपनी रकम वापस मांगी तो आरोपित ने लौटाने से इंकार कर दिया।इस मामले को लेकर फरियादी अहिरंत अस्पताल संचालक डाक्टर रंजीत चौधरी ने थाना पुलिस को लिखित में शिकायती आवेदन दिया था। आवेदन की जांच के आधार पर पुलिस ने शनिवार देर रात आरोपित कर्मचारी जालसाज मैनिट सेवानिवृत्त प्राध्यापक राजकुमार के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर ली। पुलिस का कहना है कि आरोपित जालसाज मैनिट सेवानिवृत्त प्राध्यापक राजकुमार को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।