Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

कोहेफिजा में  पुताई का काम करते युवक को लगे करंट के झटके से छत से गिरने से मौत हो गई ।

कोहेफिजा सीटीओ बैरागढ़ निवासी २२ वर्षीय जितेश पुत्र मंगल पुताई का काम करता था। गुरुवार को मंगल साईट पर पुताई कर रहा था, तभी उसे करंट लग गया जिस्से मंगल छत से नीचे गिर गया। करंट लगकर छत से नीचे गिरने से मंगल की मौके पर ही मौत हो गई थी। हालांकि ठेकेदार और मंगल के साथी  अस्पताल लेकर पहुंचे थे, जहां डॉक्टरों ने मंगल को मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है।