Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

गुनगा में धान की फसल में पानी देने के लिए बिजली चोरी का मामला सामने आया है। बिजली विभाग की विजलेंस टीम ने सूचना मिलने के बाद छापा मार कार्रवाई की थी। 

थाना प्रभारी रमेश राय के मुताबिक बर्री गुर्जर गाँव में बिजली विभाग की विजलेंस टीम ने छापा मार कार्रवाई की थी। इस दौरान विजलेंस टीम ने सर्विस लाइन में आंकड़ा डालकर बिजनी चोरी करते हुए पकड़ा था। इस सर्विस लाइन पर बिजली चोरी के लिए डाले गए आंकड़ा से आगे बिजली सप्लाई बंद हो गई थी। साथ ही बिजली के तारों को नुकसान हुआ था। बिजली चोरी का मामला सामने आने के बाद शुक्रवार को बैरसिया विद्युत मंडल के लाइनमेन ने एक लिखित शिकायत की थी। जिस पर पुलिस ने आरोपी सुनील मीना, राम निवास, सैयाद खान और राजेन्द्र विश्वकर्मा के खिलाफ  बिजली चोरी का केस दर्ज किया है।