Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

पिपलानी में  ग्लोबल स्कील पार्क की एक बिल्डिंग में बिजली का काम करने के दौरान पैर फिसलने के कारण  गिरने से ईलेक्ट्रीसियन की इलाज के दौरान मौत हो गई ।

पिपलानी पुलिस ने बताया कि मंडीदीप निवासी २६ वर्षीय अरुण लोधी पिता भैयालाल लोधी  पिपलानी की ग्लोबल स्कील पार्क की एक बिल्डिंग में बिजली का काम कर रहा था। इसी दौरान पैर फिसलने के कारण अरुण लोधी गिर गया। अरुण लोधी का एक दोस्त उसे लेकर जेपी अस्पताल पहुंचा।अरुण लोधी की बुआ  इलाज के लिए  निरामय अस्पताल लेकर पहुंची। यहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।