Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

हनुमानगंज में इलेक्ट्रीशियन ने अपने किराए के मकान में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। वहीं मिसरोद में भी एक सफाईकर्मी ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। 

हनुमानगंज एसआई विवेक शर्मा ने बताया कि मूलत: महू इंदौर निवासी ५७ वर्षीय मोहम्मद अकरम पुत्र अब्दुल गफूर पेशे से इलेक्ट्रीशियन था।अकरम पिछले डेढ़ साल से लक्ष्मी टॉकीज के पास किराए के मकान में रह रहा था। अकरम ने बुधवार को अपने कमरे में पंखे के कुंदे से रस्सी का फंदा बांधकर फांसी लगा ली। शाम करीब चार बजे मकान मालिक मोहम्मद लईक के घर पहुंचने पर घटना का पता चला। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव बरामद किया। पुलिस को मृतक अकरम के कमरे से कई प्रकार की दवा भी मिली है। संभवना है कि बीमारी के चलते अकरम ने खुदकुशी करने का कदम उठाया है।
इधर, मिसरोद हेड कांस्टेबल बद्री लाल दांगी ने बताया कि जाटखेड़ी निवासी २० वर्षीय संतोष मीना पुत्र शिवनारायण मीना साफ-सफाई का काम करता था। संतोष ने बुधवार शाम करीब पांच बजे अपने घर में रखी काकरोच मारने वाली जहरीली गोलियां खा ली थी। घटना का पता चलने पर परिजानों ने संतोष को  एम्स में भर्ती कराया था। जहां पर उपचार के दौरान देर रात संतोष की मौत हो गई। 

पुलिस ने दोनों मामलों में मर्ग कायम कर दोनों मामलों की जांच शुरू कर दी है।