मंदिर जा रहे इलेक्ट्रिक स्कूटी सवार वृद्ध हुए जानलेवा दुर्घटना का शिकार
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
नजीराबाद में इलेक्ट्रिक स्कूटी से मंदिर जा रहे दो लोगों को कार ने सामने से टक्कर मार दी। हादसे में एक वृद्ध की मौत हो गई, जबकि उनका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया है ।
नजीराबाद पुलिस के मुताबिक ग्राम भुजकला निवासी ६० वर्षीय धुरीलाल अहिरवार पुत्र पृथ्वीलाल अहिरवार मंगलवार शाम अपने साथी परसराम गौर के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटी पर सवार होकर मंदिर जा रहे थे, तभी रास्ते में की धुरीलाल गाड़ी को सामने से आ रही कार क्रमांक एमपी 04 सीजी 4737 ने जोरदार टक्कर मार दी थी। जिससे धुरीलाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पृथवीलाल गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की खबर लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर परसराम गौर की हालत भी नाजुक बताई जा रही है।
पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में आरोपी कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है।