पाकिस्तान में चुनाव 11 फरवरी को
इस्लामाबाद । पाकिस्तान में आम चुनाव 11 फरवरी को होंगे। इलेक्शन कमीशन ऑफ पाकिस्तान ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में यह जानकारी दी। वैसे यह चुनाव अक्टूबर के आखिरी हफ्ते से नवंबर के बीच होने चाहिए थे। सुप्रीम कोर्ट ने ईसीपी से कहा- ये तारीख बदलनी नहीं चाहिए। ये पत्थर की लकीर होनी चाहिए। प्रेसिडेंट आरिफ अल्वी और इलेक्शन कमिश्नर दोनों पाकिस्तानी हैं। ये आपस में बात करें। ईसीपी ने चुनाव टालने की वजह परिसीमन को बताया है। उसके मुताबिक जनगणना और परिसीमन की वजह से जनवरी में भी चुनाव कराना मुश्किल है। लिहाजा, इन्हें फरवरी के दूसरे हफ्ते में 11 तारीख को कराया जाएगा। इसका शेड्यूल जारी नहीं किया गया है।