13 मार्च को लगेगी चुनाव आचार संहिता
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 की चुनाव आचार संहिता 13 मार्च को चुनाव आयोग द्वारा चुनाव तिथियों के ऐलान के साथ ही लग सकती है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि प्रधानमंत्री कार्यालय ने जो पीएम नरेंद्र मोदी का दौरा कार्यक्रम जारी किया है वह 13 मार्च को ही समाप्त हो रहा है, ऐसे में समझा यही जा रहा है कि पीएम मोदी के दौरे पूर्ण होते ही चुनाव आयोग आम चुनाव की घोषणा कर सकता है। गौरतलब है कि पीएम मोदी का 12 राज्यों का 10 दिनी दौरा 13 मार्च को समाप्त हो रहा है। इससे पहले 6 मार्च को भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक रखी गई है। इस बैठक में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उपस्थित रहेंगी। ऐसे में उम्मीद जाहिर की जा रही है कि इसी बैठक में भाजपा अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची भी फाइनल कर जारी कर सकती है। उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बाद पीएम मोदी का दौरा समाप्त होते ही 13 मार्च की शाम या 14 मार्च की सुबह ही चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान कर सकता है।