बुज़ुर्ग की मॉर्निग वॉक के दौरान करंट लगने से हुई मौत
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
बैरसिया में बुजुर्ग को रविवार सुबह मॉर्निग वॉक के दौरान बिजली के खंबे से करंट लगने के बाद गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया था। जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
एएसआई हरिशंकर तिवारी ने बताया कि वार्ड नंबर 4 बैरसिया निवासी ६० वर्षीय लक्ष्मीनारायण कुशवाहा प्राइवेट काम करते थे। सोमवार सुबह घर से टहलने निकले थे। तभी माड़ा इमली के पास वह बिजली के खंबे से निकले करंट के लगने से बेसुध होकर जमीन पर गिर गए। घटना के तुरंत बाद लोगों ने उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर चंद घंटे चले उपचार के बाद उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच शुरू कर दी है |