Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

खजूरी सड़क में विसर्जन घाट के पास एक्टिवा से गिरकर घायल हुए बुजुर्ग की मौत हो गयी है | 

खजूरी सड़क पुलिस ने बताया कि सीआरपी बैरागढ़ निवासी ६० वर्षीय राजकुमार ददलानी पुत्र मोटू लाल प्राइवेट काम करते थे। मंगलवार रात राजकुमार  अपनी एक्टिवा लेकर घर से निकले थे। तभी रात करीब बारह बजे वह विसर्जन घाट के पास एक्टिवा से गिरकर घायल हो गए। हादसे के बाद उन्हें एम्बूलेंस की मदद से हमीदिया अस्पतला पहुंचाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर तफ्तीश शुरू कर दी है।