बुजुर्ग बाथरूम में फिसलने से हुए घायल , उपचार के दौरान हुई मौत
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
अयोध्या नगर में बुजुर्ग के बाथरूम में नहाते वक्त पैर फिसलने से गिरकर घायल हो गए थे। उन्हें परिजनों ने एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां पर उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई |
अयोध्या नगर पुलिस ने बताया कि एफ-सेक्टर अयोध्या नगर निवासी ५५ वर्षीय राजकुमार बत्रा पुत्र सेवकराम शनिवार को अपने घर की बाथरूम में नहाते वक्त पैर फिसलने से गिरकर घायल हो गए थे। उन्हें परिजनों ने एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां पर रविवार को राजकुमार बत्रा की उपचार के दौरान मौत हो गई।
पुलिस ने सूचना मिलने के बाद मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।