Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

 पिपलानी में सोने के जेवर साफ करने के बहाने रिटायर्ड भेलकर्मी की पत्नी का मंगलसूत्र और अंगूठी लेकर फरार हो गए जालसाज | 

 पिपलानी पुलिस के मुताबिक भरत नगर पिपलानी निवासी ८४ वर्षीय मधुकर दाऊ चौधरी पुत्र स्व. दाऊ पांडु चौधरी भेल से रिटायर्ड हैं। सोमवार सुबह मधुकर अपनी पत्नी सुलभा चौधरी के साथ घर पर ही थे। तभी करीब ग्यारह बजे दो अज्ञात युवक मधुकर के घर पहुंचे।जालसाज युवकों ने मधुकर को बताया कि वे सोने-चांदी के जेवरात, पीतल व तांबे के बर्तन भी साफ कर चमका देते हैं। इस पर रिटायर्ड भेलकर्मी मधुकर ने उन्हें तांबे का लोटा और चांदी की गाय साफ करने को दी। इसी बीच उनकी पत्नी सुलभा भी उनके पास पहुंच गई। यह देख जालसाजोें ने उन्हें जेवरात साफ कराने को कहा। इस पर मधुकर की पत्नी ने अपना सोने का मंगलसूत्र और सोने की अंगूठी साफ करने को दे दी। जेवरात साफ करने के दौरान आरोपियों ने जेवर एक कपड़े में लपेट कर रख दिए और फरियादी को गर्म पानी लेने के लिए अंदर भेजा और पेशाब करने का बहाना बनाकर घर के पास खड़ी अपनी बाइक पर बैठकर फरार हो गए। जब फरियादी ने कपड़ा खोलकर देखा तो उसमें से जेवरात गायब थे। फरियादी मधुकर ने जेवरात की कीमत का खुलासा नहीं किया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।