स्वतंत्रता दिवस की चाक-चौबंद व्यवस्था,डॉग स्क्वायड के साथ RPF ने चप्पे-चप्पे तलाशी
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए भोपाल मंडल के अंतर्गत आने वाले स्टेशनों में पर आरपीएफ सघन जांच कर रही है।
76वें स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाने की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। राजधानी भोपाल में लाल परेड मैदान पुलिस परेड के लिए तैयार है। वहीं, राजधानी में किसी तरह की अप्रिय घटना ना हो। इसके लिए आरपीएफ एक्टिव हो गई है। भोपाल मंडल के अंतर्गत आने वाले स्टेशनों पर सघन जांच की जा रही है।
स्वतंत्रता दिवस को सफल बनाने और सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता करने के लिए रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाले यात्रियों पर सघन जांच की जा रही है। स्टेशनों की सीसीटीवी की सहायता से मॉनिटरिंग की जा रही है। इसके लिए आरपीएफ ने जीआरपी, सिविल पुलिस और रेलवे प्रशासन के साथ मिलकर काम कर रही है।