चुनावी रैलियों में दी जा रही विवादित बयानों से EC चिंतित
लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा, कांग्रेस समेत कई राजनीतिक दलों ने चुनावी रैलियों में आपत्तिजनक टिप्पणी की। इन टिप्पणियों से चुनाव आयोग ने भी चिंता जाहिर की है। इसी बीच आयोग ने राजनीतिक दलों के शीर्ष नेताओं को मौजूदा लोकसभा चुनाव में प्रचार अभियान में अच्छे उदाहरण पेश करने की गुजारिश की है।
चुनाव आयोग ने यह भी कहा कि पार्टी के शीर्ष नेताओं की ये जिम्मेदारी है कि उनके नेता विवादित टिप्पणी देने से बचें। चुनाव आयोग ने कहा कि उसने 90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा कर दिया है और पार्टियों की ओर से कोई भी बड़ी शिकायत लंबित नहीं है।चुनाव आयोग ने आगे जानकारी दी कि आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) लागू होने के लगभग दो महीने पूरे हो गए हैं, विभिन्न राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों द्वारा निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार किया जा रहा है। देश के ज्यादातर राज्यों में हिंसा की घटना नहीं घटी है। वहीं, बिना वोटरों को बिना किसी प्रलोभन दिए मतदान हो रहे हैं।