जीएसटी से कमाई, फिर से 1.60 लाख करोड़ रुपये के पार निकला कलेक्शन
नई दिल्ली । जीएसटी से कमाई के मामले में सितंबर महीने में जबरदस्त रहा है. एक बार फिर से सितंबर महीने के दौरान जीएसटी कलेक्शन 1.60 लाख करोड़ रुपये के पार हुआ है. साथ ही चालू वित्त वर्ष में अब तक ऐसा 4 बार हो चुका है, जब किसी एक महीने में कलेक्शन का आंकड़ा 1.60 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहा हो. वहीं हर महीने सालाना आधार पर जीएसटी कलेक्शन में ग्रोथ का ट्रेंड भी बना हुआ है. वित्त मंत्रालय के द्वारा रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, सितंबर महीने में जीएसटी से सरकारी खजाने को 1,62,712 करोड़ रुपये मिले हैं, जो साल भर पहले यानी सितंबर 2022 की तुलना में 10 फीसदी ज्यादा है. वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान जीएसटी से सरकार को अब तक 9,92,508 करोड़ रुपये मिल चुके हैं. इस तरह चालू वित्त वर्ष के दौरान सरकार का औसत मासिक कलेक्शन अब तक 1.65 लाख करोड़ रुपये है, जो सालाना आधार पर 11 फीसदी की ग्रोथ है.
इससे पहले अगस्त महीने के दौरान सरकार को जीएसटी से 1,59,069 करोड़ रुपये मिले थे. यह 6 महीने में पहली बार 1.60 लाख करोड़ रुपये से कम का कलेक्शन था. उससे पहले सरकार को मार्च 2023 के बाद हर महीने 1.60 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन हो रहा था. हालांकि साल भर पहले की तुलना में देखें तो अगस्त में भी जीएसटी कलेक्शन बेहतर ही रहा था, क्योंकि अगस्त 2022 की तुलना में कलेक्शन में 11 फीसदी की तेजी आई थी.