MP03.In  संवाददाता भोपाल :

 निशातपुरा में गुरुवार की सुबह नौ बजे पीपल चौराहा पर ई-रिक्शा ने दूध कारोबारी को रौंद दिया। हादसे में युवक की उपचार के दौरान  गुरुवार रात हमीदिया अस्पताल में मौत हो गई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार,सेंतालिस वर्षीय गृजेंद्र साहू, पुत्र सुखराम साहू, निवासी पीपल चौराहा दूध बेचने का काम करते थे। उनके चचरे भाई बलराम ने बताया कि बैरसिया रोड के गांव से बस में दूध आता था। इसी दूध को वह फुटकर में बेचकर अपना गुजार किया करते थे। दूध लेने के लिए ही कल सुबह घर से पैदल निकले थे। घर के पास ही मेन रोड़ पर खड़े थे। तभी उन्हें तेज रफ्तार ई- रिक्शा ने टक्कर मार आरोपी रिक्शा चालक फरार हो गया। घटना की जानकारी तत्काल परिजनों तक पहुंची वह उन्हें निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ। जहां से परिजन उन्हें हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां इलाज के दौरान रात के समय उनकी मौत हो गई। मृतक के चार बच्चे हैं। 

अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।