Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

पिपलानी में शिवनगर निवासी तनावग्रस्त युवती ने फांसी लगाकर जान दे दी।

पिपलानी पुलिस के अनुसार शिवनगर निवासी ३४ वर्षीय अविवाहित युवती चंदा ने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस के मुताबिक चंदा अपनी बहन के साथ निजी काम करती थी।चँदा के परिजनों ने बताया कि चँदा कुछ दिनों से परेशान चल रही थी और घर पर ज्यादा किसी से बात नहीं कर रही थी। तनाव में रहने के कारण स्वजन ने चँदा से इसकी वजह भी जाननी चाही थी, लेकिन चँदा ने कुछ नहीं बताया। चँदा ने किन कारणों से ऐसा कदम उठाया। उसके बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है। पुलिस को मृतका के पास से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। जांच अधिकारी सुदीप राजपूत ने बताया कि मामले स्वजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं, उसके बाद ही कारण सामने आ पाएगा।पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।