Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

कोलार राजहर्ष कॉलोनी में शराबी बेटे ने मां पर कैची से हमला कर दिया।पैर में कैंची लगने से मां गंभीर रूप से घायल हो गईं ।

पुलिस के मुताबिक राजहर्ष कॉलोनी कोलार निवासी रामायण शुक्ला शासकीय विभाग से रिटायर्ड हैं। मंगलवार रात वह घर पर पत्नी के साथ थे। उसी दौरान उनका बेटा रितुराज शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचा। मां राधा शुक्ला ने बेटे से शराब पीकर आने का कारण पूछा और समझाइश देते हुए कहा कि शराब पीकर घर ना आए। यह बात बेटे को नागवार गुजरी और गाली-गलौज करने लगा। इसी बीच आरोपी ने पास रखी कैंची से मां पर हमला कर दिया था। 

पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।