mp03.in संवाददाता भोपाल :

पिपलानी में शनिवार रात शराब के नशे में बस के बुकिंग एजेंट ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। 

टीआई अजय नायर के मुताबिक रामरतन साहू पुत्र छगनलाल साहू (55) न्यू अशोक विहार में रहता था। वह बस स्टैंड पर एजेंट के तौर पर काम कर रहा था। रोजाना वह रात में शराब पीकर आता और अपने कमरे में जाकर सो  जाता था। शनिवार रात  भी रामरतन साहू अपने कमरे में जाकर  सो गया। सुबह जब उसकी पत्नी ने देखा तो  रामरतन साहू को फांसी के फंदे पर लटका पाया । सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सुसाइड नोट नहीं मिलने से कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।  पुलिस ने मर्ग क़ायम कर जाँच शुरू कर दी है |