युवक ने नशे में पेड़ पर फांसी लगाकर की खुदकुशी
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
कमला नगर में नाले के पास एक पेड़ से रस्सी का फंदा बांधकर युवक ने फांसी लगा ली।
कमला नगर के एसआई अफसर खान ने बताया कि नवग्रह मंदिर के पास झुग्गी बस्ती निवासी २२ वर्षीय दीपक ठाकुर पुत्र नानू राम मजदूरी करता था और सूखा नशा करने का आदी था। दीपक ने रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात गौतम नगर कॉलोनी के पीछे स्थित नाले के पास एक पेड़ से रस्सी का फंदा बांधकर फांसी लगा ली। सोमवार सुबह सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव बरामद किया। मृतक के पास सिलोचन का रुमाल और गांजा की चिलम मिली है। पुलिस मर्ग कामय कर आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।