Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

एमपी नगर में राजीव नगर झुग्गी के बाहर बैठे युवक को एसयूवी ने रौंद दिया। हादसे में युवक की मौत हो गई। 

एमपी नगर पुलिस के मुताबिक राजीव नगर निवासी २३ वर्षीय संजय पुत्र फूल सिंह मजदूरी करता था। रविवार रात करीब एक बजे संजय अपनी झुग्गी के बाहर बैठा हुआ था। तभी तेज रफ्तार एसयूवी कार ने राजीव नगर निवासी २३ वर्षीय संजय को रौंद दिया। हादसे में घायल राजीव नगर निवासी २३ वर्षीय संजय  को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां राजीव नगर निवासी २३ वर्षीय संजय की मौत हो गई। वहीँ घटना के समय एसयूवी कार में अभिषेक, एहसास और इंकार सवार थे। हादसे में एसयूवी सवार अभिषेक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक  राजीव नगर निवासी २३ वर्षीय संजय का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।घटना के समय कार में तीनों युवक शराब के नशे में धुत थे। अब कार कौन चला रहा था, इसका खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया है। आज पीएम कराने के बाद मृतक का शव उसके परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
 पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही पुलिस ने कार में सवार दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस अब शराब का नशा उतरने के बाद दोनों युवकों से पूछताछ कर बयान दर्ज करेगी। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी है।