Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

सुभाष नगर रेलवे ओवरब्रिज के पास से क्राइम ब्रांच की टीम ने गांजे से भरे दो पैकेट के साथ तस्कर को रंगे हाथ दबोचा।

एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि सुभाष नगर आरओबी के पास एक युवक खड़ा है। उसकी भूमिका संदिग्ध दिख रही है। संभवत: उसके पास मौजूद बैग में नशे की खेप रखी हो सकती है। सूचना की तस्दीक करने के बाद क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची तो वहां मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिये जैसा एक युवक मादक पदार्थ तस्कर नजर आया। संदेह के आधार पर मादक पदार्थ तस्कर को  हिरासत में लिया गया । मादक पदार्थ तस्कर के पास मौजूद बैग की तलाशी लेने पर दो पैकेट गांजा बरामद हुए।गांजे का वजन छह किलो निकला।मादक पदार्थ तस्कर की पहचान छोला रोड निवासी 22 वर्षीय विखिल उर्फ विक्की विश्वकर्मा के रूप में हुई।पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर युवक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस मादक पदार्थ तस्कर 22 वर्षीय विखिल उर्फ विक्की विश्वकर्मा से पूछताछ कर रही है। साथ ही पुलिस आरोपित  मादक पदार्थ तस्कर 22 वर्षीय विखिल उर्फ विक्की विश्वकर्मा से गांजा लाने के स्थान के बारे में पूछताछ कर रही है।