5 किलो गांजा के साथ ड्रग तस्कर गिरफ्तार

Mp03.in संवाददाता भोपाल :
क्राइम ब्रांच पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कृष्णा नगर कॉलोनी बजरिया निवासी 36 वर्षीय आरोपी ड्रग तस्कर मुकेश कुमार सूर्या एमपी ऑनलाइन कियोस्क संचालक है।क्राइम ब्रांच पुलिस ने शनिवार को जरिया निवासी 36 वर्षीय आरोपी ड्रग तस्कर मुकेश कुमार सूर्या को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब 1 लाख रुपये कीमत का 5 किलो गांजा जब्त किया गया है।
क्राइम ब्रांच ने बताया कि सूचना मिली थी कि संदिग्ध व्यक्ति प्लास्टिक बैग में गांजा के साथ भानपुर ब्रिज पर सुलभ कॉम्प्लेक्स के पास खड़ा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और संदिग्ध बजरिया निवासी 36 वर्षीय आरोपी ड्रग तस्कर मुकेश कुमार सूर्या को हिरासत में लिया। बैग की तलाशी लेने पर आरोपी बजरिया निवासी 36 वर्षीय आरोपी ड्रग तस्कर मुकेश कुमार सूर्या के पास गांजा रखा मिला, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। पुलिस ने बजरिया निवासी 36 वर्षीय आरोपी ड्रग तस्कर मुकेश कुमार सूर्या के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।