Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

खजूरी सड़क पुलिस की बड़ी कार्यवाही में  20000 रूपये मूल्य का अवैध 2.1 किलोग्राम गांजा एवं आरोपी मादक पदार्थ तस्कर को किया गिरफतार।

थाना प्रभारी थाना खजूरी सड़क भोपाल नीरज वर्मा के मुताबिक रतलाम निवासी २१ वर्षीय आरोपी बहादुर मईड़ा पिता बालू मईड़ा जो कि फ़िलहाल बैरागढ़ कला गैस एजेन्सी के पास झुग्गी भोपाल निवासी को 20000 रूपये मूल्य का अवैध 2.1 किलोग्राम गांजा के साथ मौके पर विधिवत गिरफतार किया गया।  मुखविर द्वारा बताये हुलिये के आरोपी बहादुर मईड़ा को हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा एवं संदेही को धारा 50 एनडीपीएस एक्ट का नोटिस दिया गया एवं पढ़कर सुनाया जिसके द्वारा अपनी तलाशी की सहमति देने पर पहले स्वंय व स्टाफ की तलाशी देकर संदेही के हाथ मे रखे सफेद थैली की तलाशी ली गई एवं साक्षियो के समक्ष इलेक्ट्रोनिक तौल कांटा पर वजन किया गया जो 2 किलो 100 ग्राम पाया गया गांजे से भरी थैली को सीलकर मौके पर थाना की सील चपड़ा से सीलबंद किया गया जिसका पंचनामा तैयार किया गया | आरोपी बहादुर मईड़ा को मौके पर विधिवत गिरफतार किया गया। जप्त अवैध गांजा 2 कि 100 ग्राम कीमती करीब 20000 रूपये व आरोपी के विरूद्व अपराध क्रमांक 465/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पाया जाने पर कायम कर विवेचना में लिया गया एवं आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया। 

सराहनीय भूमिका-
 खजूरी सड़क थाना प्रभारी -नीरज वर्मा, उनि- बनवारीलाल, उनि- जंगलू पाटिल, आर - वरूण त्रिपाठी, आर - जितेन्द्र सिंह, आर- नंदकिशोर वर्मा, आर -विनोद वर्मा, आर - वीरेन्द्र चैकसे, आर - अनुराग शर्मा ।