रोज़गार की तलाश में निकले ड्राइवर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
अरेरा हिल्स विंध्याचल भवन के पास ड्राइवर की संदिग्ध परिस्थितियों में लापता ड्राइवर की लाश मिलने से सनसनी मच गई। मृतक के सिर व आंख के ऊपर गंभीर चोट के निशान हैं। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
एमपी नगर पुलिस के अनुसार गैरतगंज निवासी ५० वर्षीय लालसाहब पिता नंदराम वर्तमान में आदमपुर छावनी में रहता था और वाहन चलाता था। लालसाहब शनिवार सुबह परिजनों से नौकरी की तलाश करने की बोलकर निकता था, इसके बाद वह घर नहीं पहुंचा। रविवार सुबह लालसाहब की विंध्याचल भवन के पास सड़क किनारे लाश मिली ।लालसाहब के शरीर पर चोट के निशान होने से परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं।
पुलिस ने लालसाहब लाश मिलने की सूचना परिवार को दी। पुलिस को लालसाहब की लाश के पास से मोबाइल नहीं मिला। देर रात तक मोबाइल कोई दूसरा व्यक्ति रिसीव कर रहा था। ऐसे में परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।