ट्रेन से कटकर ड्रायवर की मौत

mp03.in संवाददाता भोपाल :
भोपाल, ऐशबाग में बीती रात लक्ष्मी गल्ला मंडी के सामने रेलवे ट्रेक को पार कर रहे युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार मुज़्जफ़र पुत्र मुन्नु खां (40) छोटा चंबल का निवासी था। वह मार्बल शॉप में लोडिंग वाहन चलाता था। बीती रात करीब 11 बजे किसी कार्य से रेलवे ट्रेक पार कर ऐशबाग स्टेडियम की तरफ जा रहा था। तभी ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।