इलेक्ट्रिक बाइक शोरूम के मालिक की दो ई-बाइक लेकर ड्राइवर हुआ चम्पत
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
रातीबड़ में इलेक्ट्रिक बाइक शोरूम के मालिक ने ट्रांसपोर्ट से इंदौर के लिए दो बाइक बुक की थी। जिन्हें ट्रांसपोर्ट का ड्राइवर इंदौर के लिए रवाना हुआ, लेकिन दोनो ई-बाइक लेकर हुआ चम्पत |
एसआई गौरव पांडे ने बताया कि करोंद निवासी गुरुविंदर सलूजा का साक्षी तिराहा रातीबड़ में इलेक्ट्रिक बाइक का शोरूम है। गुरुविंदर ने बुधवार को अपने शोरूम से अली ट्रांसपोर्ट पर इंदौर भेजने के लिए 2 लाख रूपए कीमत की दो इलेक्ट्रिक बाइक बुक की थी। जिन्हें ट्रांसपोर्ट का ड्राइवर शिवनारायण लेकर इंदौर के लिए रवाना हुआ था। आरोपी शिवनारायण बुधवार को ही बताए गए पते पर बाइकों की डिलेवरी देना था। लेकिन आरोपी शिवनारायण ने गुरुवार तक बाइकों की डिलेवरी नहीं दी। इस बात का पता चलने पर गुरुविंदर ने ट्रांसपोर्ट के ड्राइवर आरोपी शिवनारायण से संपर्क करने का प्रयास किया। लेकिन आरोपी शिवनारायण का कोई पता नहीं चला। इसके बाद गुरुविंदर ने मामले की शिकायत पुलिस से की थी। जिस पर पुलिस ने आरोपी शिवनारायण के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपी शिवनारायण की तलाश शुरू कर दी है।