डाक्टर हुई हैवानियत का शिकार
MP03.In संवाददाता भोपाल :
टी.टी. नगर, के सांई मंदिर के पास सुनसान इलाके में कार रोक , महिला होम्योपैतिक डॉक्टर के साथ सॉफ्टवेयर इंजीनियिर दोस्त ने अश्लील हरकतें शुरू कर दीं , विरोध करने पर मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दीं ।
टी.टी. नगर पुलिस के अनुसार 27 वर्षीय, होम्योपैतिक डॉक्टर, तुलसी नगर में रहती है । वहीं आरोपी रोचक भी भोपाल का रहने वाला है और इन दिनों मुंबई की एक कंपनी में सॉफ्टवेर- डेवलपमेंट का काम कर रहा है।भोपाल आकर होम्योपैतिक डॉक्टर को मिलने बुलाया,फिर टीटी नगर के सांई मंदिर के पास सुनसान इलाके में कार में होम्योपैतिक डॉक्टर के साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दीं । विरोध करने पर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।
पिछले दिनों होम्योपैतिक डॉक्टर मुंबई,एक मीटिंग में शामिल होने गई थी। जहाँ आरोपी से उसकी मुलाकात हुई। दोनों भोपाल के थे लिहाजा दोनों की दोस्ती हो गई। दोनों की फोन पर बातचीत शुरू हो गई थी।सॉफ्टवेयर इंजीनियिर दोस्त इन दिनों अपने घर ,भोपाल आया हुआ था। उसने पीडि़ता को मिलने बुलाया। टीटी नगर के सांई मंदिर के पास सुनसान इलाके में कार में लड़की के साथ अश्लील हरकतें की। विरोध करने पर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पूर्व में भी आरोपी फरियादिया को गंदे जोक्स वाले मैसेज भेजता था। इतना ही नहीं कई गंदे कमेंट्स भी करता था। पीडि़ता इसे नजरअंदाज करती रही।
घटना के बाद पीड़िता ने पुलिस से शिकायत कर दी | पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।