Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

भोपाल के साईं बाबा नगर में माँ दुर्गा मूर्ति विसर्जन में शामिल एक 12 साल का एक बच्चा डीजे के शोर से अचानक बेसुध होकर सड़क पर ही गिर पड़ा और कुछ ही देर में मौत हो गई। 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कैलाश बिल्लौरे साईं बाबा नगर में परिवार के साथ रहते हैं। कैलाश बिल्लौरे का 12 साल का बेटा समर बिल्लौरे कक्षा 5वीं का छात्र था। सोमवार को मोहल्ले में स्थापित माँ दुर्गा की मूर्ति के विसर्जन में मोहल्ले के लड़कों के साथ चला गया था। आरोप है कि मूर्ति विजर्सन के लिए ले जाते समय बहुत तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा था। लोगों के साथ तेज आवाज डीजे की धुन में सभी झूम रहे थे, इसी बीच कैलाश बिल्लौरे का 12 साल का बेटा समर अचानक सड़क पर गिरा और बेहोश हो गया। परिजन बेसुध समर को लेकर एक डॉक्टर के पास पहुंचे, जिसने चेक करेन के बाद  बेसुध समर को मृत घोषित कर दिया। समर के बड़े भाई अमर ने बताया कि बेसुध समर की मौत डीजे के आवाज से ही हुई है। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट भी कह चुका है कि 55 डेसिबल से ज्यादा की आवाज पांच साल से लेकर 75 साल से ऊपर के वृद्ध की सेहत पर नुकसान पहुंचा सकती है। राजधानी में 125 डेसिबल के डीजे बज रहे हैं। अत्याधिक आवाज से कार्डियक अटैक आने की प्रबल संभावना होती है।हालांकि मामले में अभी तक पुलिस में कोई शिकायत नहीं हुई है।