लोडेड पिस्टल से बदमाशी करता जिला बदर बदमाश गिरफ्तार
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
बजरिया में लोडेड कट्टा लेकर घूम रहे जिला बदमाश को पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
बजरिया पुलिस के मुताबिक बजरिया निवासी २७ वर्षीय दानिश अली पुत्र रोशन अली थाने का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है, और प्रशासन ने दानिश को कुछ समय पहले ही जिला बदर किया है। मुखबिर से सूचना मिली थी कि दानिश लोडेड पिस्टल लेकर घूम रहा है। घटना की खबर लगते ही पुलिस ने घेराबंदी कर दानिश को दबोच लिया और तलाशी लेने पर पुलिस को दानिश के पास से एक देशी पिस्टल व कारतूस मिला। पुलिस पूछताछ में आरोपी दानिश ने बताया कि वह लोगों को चमकाने के लिए अपने पास पिस्टल रखता था। पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक से पिस्टल के संबंध में पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।